फरहान इसराईली /जयपुर
	
	
	कहते हैं कि समाज के विकास में युवाओं का अहम योगदान होता है, कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जयपुर में, जहां के गरीब बच्चों की मदद कर उनमें शिक्षा की अलख जगा रहे हैं युवा मोहम्मद शहज़ाद. बेरोजगारी एक प्रमुख समस्या है. प्रदेश में बेरोजगारी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है .उसको कम करने के लिए और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कई सामाजिक संस्थाएं लगातार काम कर रही हैं.
	
	
	 इस के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगढ़ मोड़ , कर्बला से संचालित संस्था आगाज के माध्यम से शहज़ाद स्किल डेवलपमेंट, डिजिटली साक्षर एवं रोजगारन्मुखी कार्यक्रम चलाते हैं. मोहम्मद शहजाद अपने एनजीओ के माध्यम से युवाओं, महिलाओं एवं स्कूल छोड़ चुके छात्रों को निशुल्क शिक्षा एवं ट्रेनिंग देते हैं.
	 
	 
	अपना एनजीओ बनाने से पहले शहज़ाद ने राष्ट्रीय स्तर के एनजीओ प्रथम इंफ़ोटेक के साथ 15 वर्ष कार्य किया और 2014 में स्वयं का "आगाज़ ऑर्गनाइज़ेशन एनजीओ" शुरू किया, जो पूरी तरह से शिक्षा को समर्पित एनजीओ है.वे पिछले वर्षों में करीब 19000 से ज़्यादा युवाओं, महिलाओं को ट्रेनिंग डिजिटली साक्षर एवं रोजगार दे चुके हैं.
	 
	यह एनजीओ जयपुर सहित पूरे राजस्थान में विभिन्न सामाजिक सरोकार के काम करती हैं. पिछले सात साल से झुग्गी-झोपड़ियों एवं गरीब बस्तियो में रहने वाले बच्चों को मुफ्त में सिर्फ इसलिए शिक्षित कर रहे हैं ताकि वे बच्चे भी मुख्यधारा में आ सकें. आगाज़ ऑर्गेनाइजेशन जरूरतमंद बच्चों हेतु लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए काम कर रहा है.
	 
	 शहजाद अपने एनजीओ के माध्यम से आफ्टर लर्निंग सेंटर, स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज जिसमें बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर जॉब देने के काम किए जाते हैं जैसे कार्य भी लगातार करते आ रहे हैं. इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में शहज़ाद ने बताया कि महिलाओं एवं छात्राओं हेतु डिजिटल अवेयरनेस का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसमें स्मार्टफोन एवं तकनीक का इस्तेमाल, इंटरनेट, साइबर फ्रॉड से बचने का तरीका, मोबाइल पर एमएस ऑफिस आदि का प्रयोग 1000 महिलाओं व छात्राओं को सिखाया जाएगा.
	 
	यह कार्यक्रम प्रथम इन्फोटेक फाऊंडेशन एवं पी&जी शिक्षा के सहयोग से जयपुर की आगाज़ संस्था के माध्यम से किया जा रहा है. इसमें महिलाओं का 2 घंटे का सेशन एवं स्कूलों छात्राओं को दो दिवसीय क्लास दी जाएंगी विभिन्न स्कूल, एनजीओ, आंगनबाड़ी, महिला मंडल के माध्यम से एवं प्रोजेक्ट के जरिए यह कार्यक्रम पूरे जयपुर में चलाया जाएगा.
	 
	 
	समाज कल्याण के लिए मिले पुरस्कार
	
	
	शहज़ाद बिना किसी स्वार्थ के लोगों की सहायता में लगे रहते हैं. आगाज़ को जहां आम जनता का प्यार मिलता रहता  है, वहीं इनको कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है. उन्हें इंटेल कंपनी द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया था तो वहीं हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा अवॉर्ड फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस कार्यक्रम में शिक्षा के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है.
	 
	 "एक रिपोर्ट के अनुसार 80% ग्रेजुएट युवाओं को रोजगार इसलिए नहीं मिल पाता है कि वह इंटरव्यू में सॉफ्ट स्किल कम्युनिकेशन की वजह से नौकरी पाने से रह जाते हैं. जरूरतमंद युवाओं को डिजिटल साक्षर, सॉफ्ट स्किल कम्युनिकेशन की सही ट्रेनिंग देना बहुत जरूरी है अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाज का एक बड़ा वर्ग देश के विकास में भागीदार नहीं हो पाएगा,"