हमने बड़ी सीख हासिल की, कोरिया से 2-2 ड्रॉ के बाद बोले मनदीप सिंह

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-09-2025
We have learnt a big lesson, said Mandeep Singh after the 2-2 draw with Korea
We have learnt a big lesson, said Mandeep Singh after the 2-2 draw with Korea

 

राजगीर (बिहार)

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर-4 चरण में कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ के बाद भारतीय टीम के स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने माना कि टीम गोल करने के मौकों को भुनाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा कि आने वाले मैचों में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। मनदीप ने मैच का दूसरा और बराबरी का गोल दागा।

भारत की ओर से हार्दिक सिंह (8वां मिनट) और मनदीप सिंह (53वां मिनट) ने गोल किए, जबकि कोरिया की ओर से जिहुन यांग (12वां मिनट) और ह्योनहोंग किम (14वां मिनट) ने गोल दागे।

मनदीप ने एएनआई से बातचीत में कहा – “मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। गोल करना मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए था। हालांकि हमसे गलतियां हुईं और नतीजा हमारे पक्ष में नहीं आया। आज हमने एक बड़ी सीख ली है। आने वाले मैचों में हम इसे सुधारेंगे। हमारी आखिरी टच गोलपोस्ट तक नहीं पहुंच पाई और इसी कारण ड्रॉ हुआ। अब हम बैठकर इस पर बात करेंगे।”

बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ लेकिन भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, मगर गोल में बदलने में नाकाम रहे। आठवें मिनट में सुखजीत सिंह के पास पर हार्दिक सिंह ने शानदार ड्रिबलिंग करते हुए गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। हालांकि 12वें और 14वें मिनट में कोरिया ने लगातार दो गोल कर बढ़त बना ली।

भारत ने मैच के दौरान कई मौके बनाए। तीसरे क्वार्टर में मनप्रीत, जर्मनप्रीत और अभिषेक के पास गोल करने का अच्छा मौका था लेकिन सभी प्रयास नाकाम रहे। चौथे क्वार्टर में भी टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिले, मगर उन्हें भुनाया नहीं जा सका।

आखिरकार 53वें मिनट में सुखजीत सिंह ने सटीक पास दिया और मनदीप ने गेंद को खाली गोलपोस्ट में डालकर स्कोर 2-2 कर दिया। अंतिम क्षणों में दोनों टीमों को गोल का मौका मिला लेकिन कोई भी जीत दर्ज नहीं कर सका।

भारत अब गुरुवार को सुपर-4 चरण में मलेशिया का सामना करेगा।