जमाल भुइयां की अगुआई में बांग्लादेश टीम आखिरकार नेपाल पहुँची

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-09-2025
Bangladesh team led by Jamal Bhuiyan finally reached Nepal
Bangladesh team led by Jamal Bhuiyan finally reached Nepal

 

ढाका

बांग्लादेश फुटबॉल टीम की नेपाल यात्रा एक बार फिर देरी और मुश्किलों से घिरी रही। टीम की उड़ान गुरुवार दोपहर 1:30 बजे निर्धारित थी, लेकिन बांग्लादेश बिमान की फ्लाइट साढ़े पाँच घंटे लेट होकर शाम 7 बजे के लिए री-शेड्यूल की गई। इसके बाद भी परेशानी खत्म नहीं हुई और विमान अंततः रात 8:45 बजे (बांग्लादेशी समय) ढाका से रवाना हुआ। लगभग डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद टीम रात 9:30 बजे काठमांडू पहुँची।

पहले भी झेलनी पड़ी है मुश्किलें

यह कोई पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश फुटबॉल टीम को नेपाल दौरे के दौरान फ्लाइट समस्या से दो-चार होना पड़ा हो। इससे पहले उनकी उड़ान पूरे एक दिन तक विलंबित रही थी, जिसके कारण खिलाड़ियों को एयरपोर्ट के पास होटल में ठहरना पड़ा था। इस बार टीम ने बांग्लादेशी समयानुसार साढ़े पाँच घंटे यूसीबी लाउंज में गुजारे।

खास इंतज़ाम

बांग्लादेश बिमान टीम के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं कर पाया। ऐसे में बीएफएफ (बांग्लादेश फुटबॉल फेडरेशन) अध्यक्ष तबीथ अवल ने राष्ट्रीय टीम के प्रायोजक यूसीबी से संपर्क किया और खिलाड़ियों के आराम के लिए लाउंज की व्यवस्था कराई।

नेपाल में मैच

बांग्लादेश टीम 6 और 9 सितंबर को काठमांडू में नेपाल के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी। इंग्लिश प्रीमियर लीग के फुटबॉलर हमजा दीवान चौधरी इन मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं, मोरसलिन, अल अमीन, फहमीदुल और श्रवण अंडर-23 टीम के साथ व्यस्त हैं।