राजगीर (बिहार)
एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर चार चरण में मेजबान भारत ने गत चैंपियन कोरिया के खिलाफ दमदार खेल दिखाया, लेकिन कई मौकों को भुनाने में नाकाम रहने के कारण बुधवार को उसे 2-2 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
भारत की ओर से हार्दिक सिंह ने आठवें मिनट में शानदार गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। हालांकि, इसके बाद कोरिया ने वापसी करते हुए 12वें मिनट में यांग जिहुन और 14वें मिनट में ह्योनहोंग किम के गोल से स्कोर 2-1 कर लिया। अंतिम क्वार्टर में मनदीप सिंह (52वां मिनट) ने गोल दागकर भारत को बराबरी पर ला दिया।
भारतीय टीम ने पूरे मैच में गेंद पर बेहतर कब्जा बनाए रखा और कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन कोरियाई डिफेंस ने मजबूती से मोर्चा संभाला। भारतीय खिलाड़ियों ने गोल के कई आसान मौके भी गंवाए।
इससे पहले पूल-ए चरण में भारत ने चीन को 4-3, जापान को 3-2 से हराया और कजाखस्तान पर 15-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। मैच बारिश के कारण लगभग 50 मिनट देरी से शुरू हुआ।
भारत अब बृहस्पतिवार को मलेशिया से भिड़ेगा, जबकि कोरिया का सामना चीन से होगा। मलेशिया ने अपने पहले सुपर चार मुकाबले में चीन को 2-0 से मात दी।