नई दिल्ली
भारतीय निशानेबाज सुरुचि इंदर सिंह ने आईएसएसएफ महिला 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर देश का मान बढ़ाया। वहीं, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर छठे स्थान पर खिसक गई हैं।
सिर्फ 19 वर्षीय सुरुचि, जिन्होंने 13 साल की उम्र में निशानेबाजी शुरू की थी, 4162 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वह चीन की याओ कियानक्सुन (3195 अंक) और कियान वेई (2178 अंक) से काफी आगे निकल गई हैं।
मनु भाकर 1988 अंकों के साथ सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में छठे स्थान पर रहीं। हालांकि, 25 मीटर पिस्टल वर्ग में वह 1800 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं। इसी वर्ग में ईशा सिंह 1512 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं।
इस साल आईएसएसएफ विश्व कप में सुरुचि ने शानदार प्रदर्शन किया। लीमा में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा, म्यूनिख, लीमा और ब्यूनस आयर्स में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
पिछले महीने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 50 मीटर एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिफत कौर सामरा 3034 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि आशी चौकसे 10वें स्थान पर काबिज हैं।
10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में इलावेनिल वालारिवन 2604 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।