एशिया कप चयन से पहले सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-08-2025
Suryakumar Yadav passes fitness test ahead of Asia Cup selection
Suryakumar Yadav passes fitness test ahead of Asia Cup selection

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारत की एशिया कप टीम चुनने के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की बैठक से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेंगलुरु स्थित ‘बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

सूर्यकुमार आखिरी बार आईपीएल में खेले थे और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए। इस आक्रामक बल्लेबाज ने जून में जर्मनी के म्यूनिख में पेट के निचले दाहिने हिस्से में ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ की सर्जरी करवाई थी.
 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘सर्जरी के बाद वापसी (रिटर्न टू प्ले-आरटीपी) से पहले फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है। सूर्यकुमार ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.
 
सर्जरी के बाद सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, ‘‘पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं पहले से ही ठीक हो रहा हूं। वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं. ’’
 
फिटनेस हासिल करने के बाद यह स्टाइलिश बल्लेबाज अब मंगलवार को मुंबई में चयन समिति की बैठक में शामिल होगा.
 
एशिया कप नौ से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान टीम के खिलाफ करेगा जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा.
 
चौंतीस साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए 717 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर के बाद मुंबई इंडियंस के लिए एक सत्र में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे.
 
वह ‘ऑरेंज कैप’ विजेता गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन (759 रन) से पीछे रहे और मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जहां टीम ने एलिमिनेटर में गुजरात को हराया लेकिन फिर दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से हार गई.