प्रधानमंत्री ने लाल किले के स्वतंत्रता दिवस समारोह में 30 खो-खो खिलाड़ियों को आमंत्रित किया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-08-2025
PM invites 30 Kho-Kho players to Independence Day celebrations at Red Fort
PM invites 30 Kho-Kho players to Independence Day celebrations at Red Fort

 

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह को और खास बनाने के लिए देश के 30 सर्वश्रेष्ठ खो-खो खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है। ये खिलाड़ी 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इन खिलाड़ियों में से 15 सितारे आगामी अल्टीमेट खो-खो (यूकेके) लीग के नए सीज़न के ‘प्लेयर ड्राफ्ट’ में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 29 नवंबर से होगी।

हाल ही में, भारतीय खो-खो टीम ने जनवरी में नई दिल्ली में आयोजित विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ख़िताब अपने नाम किया था। प्रधानमंत्री का यह कदम खेल और खिलाड़ियों के सम्मान तथा देश में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।