सेंट लुई रैपिड और ब्लिट्ज : गुकेश संयुक्त छठे स्थान पर , आरोनियन को खिताब

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-08-2025
St. Louis Rapid and Blitz: Gukesh tied for sixth, Aronian wins title
St. Louis Rapid and Blitz: Gukesh tied for sixth, Aronian wins title

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

विश्व चैम्पियन ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सेंट लुई रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज में संयुक्त छठे स्थान पर रहे जबकि अमेरिका के लेवोन आरोनियन ने खिताब जीता.
 
गुकेश ने आखिरी दिन वापसी की उम्मीद जताई और पहले चार गेम में 3.5 अंक बनाये । पहला गेम आरोनियन से ड्रॉ खेलने के बाद उन्होंने अमेरिका के शैंकलैंड, वेसली सो और उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराया लेकिन फिर लय कायम नहीं रख सके .
 
आखिरी पांच गेम में उन्होंने तीन ड्रॉ खेले और दो गंवाये जिससे कुल 18 अंक लेकर अपने अभियान का समापन किया .
 
आरोनियन ने दो राउंड बाकी रहते ही 24 . 5 अंक लेकर खिताब अपने नाम कर लिया. अमेरिका के फेबियानो कारूआना 21 . 5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव तीसरे स्थान पर रहे.
 
अब्दुसत्तोरोव 20 . 5 अंक के साथ चौथे और वेसली सो पांचवें स्थान पर रहे.  गुकेश और वियतनाम के लियेम ली कुआंग उनसे पीछे रहे.
 
आरोनियन को जीत के साथ 40000 डॉलर मिले.
 
गुकेश अब सिनक्यूफील्ड कप खेलेंगे जो दो दिन बाद शुरू होगा जिसमें आर प्रज्ञानानंदा भी हिस्सा लेंगे.