मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक अहम मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की नाबाद अर्धशतकीय पारी (73 रन) और जसप्रीत बुमराह तथा मिचेल सैंटनर की घातक गेंदबाज़ी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ़ में प्रवेश कर लिया है. मुंबई की यह जीत उन्हें प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बना गई है.
वानखेड़े स्टेडियम की चुनौतीपूर्ण पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 180 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन सूर्यकुमार ने अपने अनुभव का लोहा मनवाते हुए 43 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए.
उनके साथ अंत में नमन धीर ने केवल 8 गेंदों में 24 रन (2 चौके, 2 छक्के) जड़कर विस्फोटक अंदाज़ में स्कोर को गति दी.सूर्यकुमार ने दो महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं—पहले तिलक वर्मा (27 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन, फिर नमन धीर के साथ 21 गेंदों में 57 रन.
आख़िरी दो ओवर में ही 5 छक्के और 4 चौके जड़कर मुंबई ने 48 रन जोड़ डाले.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले पावरप्ले में ही तीन विकेट खो बैठी.फाफ डुप्लेसी (6 रन), केएल राहुल (11 रन) और अभिषेक पोरेल (6 रन) सस्ते में पवेलियन लौटे.
समीर रिज़वी (39 रन) ने एक छोर संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई स्थिर समर्थन नहीं मिला.विप्रज निगम (20 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (2 रन) जल्दी आउट हो गए.
इसके बाद सैंटनर ने रिज़वी को बोल्ड कर दिल्ली की कमर तोड़ दी. दो गेंद बाद आशुतोष शर्मा (18 रन) भी स्टंप आउट हो गए.दिल्ली की पूरी टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर सिमट गई.
मुंबई इंडियंस की जीत में गेंदबाज़ों का योगदान भी शानदार रहा:
जसप्रीत बुमराह: 3.2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट
मिचेल सैंटनर: 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट
ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, विल जैक्स को 1-1 सफलता
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से:
मुकेश कुमार ने 48 रन देकर 2 विकेट
कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 1 विकेट
दुष्मंथा चामिरा और मुस्तफिजुर रहमान को भी एक-एक सफलता मिली
हालांकि पिच स्पिनरों के मुफ़ीद थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव की समझदारी और अंतिम ओवरों में आक्रामकता ने उन्हें रोकना मुश्किल कर दिया. कुलदीप ने जरूर आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए, लेकिन दिल्ली की हार टाल नहीं सके.
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के 16 अंक हो गए और वह गुजरात टाइटन्स (18), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17), और पंजाब किंग्स (17) के बाद चौथी टीम बनी जिसने प्लेऑफ़ में जगह बनाई.वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम (13 अंक) टूर्नामेंट से बाहर हो गई.