वनडे वर्ल्ड कप 2023: कौन कितने पानी में ? सात साल बाद भारत दौरे पर आया पाकिस्तान, जानिए यहां कितनी मजबूत है पड़ोसी टीम

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-09-2023
ODI World Cup 2023: Who is in the water? Pakistan visits India after seven years, know how strong the neighboring team is here
ODI World Cup 2023: Who is in the water? Pakistan visits India after seven years, know how strong the neighboring team is here

 

आवाज द वाॅयस/नई दिल्ली

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकी है. वर्ल्ड कप से पहले सभी 10 टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं. पाकिस्तान टीम अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.

पाकिस्तान टीम 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत दौरे पर है. यानी पड़ोसी टीम 7 साल बाद भारत आई है. पाकिस्तान टीम ने अब तक भारत में मेजबान टीम भारत के खिलाफ कितने वनडे मैच खेले हैं और उनका रिकॉर्ड कैसा रहा है? आइए एक नजर डालते हैं इन आंकड़ों पर.
 
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान मेहमान पाकिस्तान टीम मेजबान भारत पर हावी रही. पाकिस्तान ने अब तक भारत में 14 वनडे मैच जीते हैं जबकि भारत ने 9 मैच जीते हैं.
 
आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तानी टीम मेजबान भारतीय टीम पर पूरी तरह हावी है. वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान अब तक वर्ल्ड कप में भारत को हराने में नाकाम रहा है. बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया पड़ोसी टीम पर हावी रही है.
 
वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक कुल 7 बार आमने-सामने हुई हैं, जहां टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. दोनों टीमें पहली बार 1992 में वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ीं. सिडनी में खेला गया यह मैच भारत ने 43 रनों से जीता था.
 
इसके बाद दोनों टीमें 1996 वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ीं. बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में मेजबान भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से हरा दिया. दोनों टीमें तीसरी बार 1999 में मैनचेस्टर में वनडे विश्व कप में भिड़ीं, जहां भारतीय टीम 47 रन से मैच जीतने में सफल रही.
 
2003 विश्व कप में सेंचुरियन में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. 2011 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को मोहाली में 29 रनों से हराया था, जबकि 2015 विश्व कप में टीम इंडिया ने एडिलेड में पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था.
 
दोनों टीमें आखिरी बार 2019 वनडे विश्व कप में मैनचेस्टर में भिड़ी थीं, जहां भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रनों से जीत हासिल की थी. यानी भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम मेजबान टीम भारत से दो बार भिड़ चुकी है और दोनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा.