महिला टी-20 विश्व कप में भारत पाक मैच के दौरान फिर से वायरल हुई पिछले साल की तस्वीर

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 12-02-2023
2022 में पाकिस्तानी खिलाड़ी की बेटी के साथ भारतीय टीम की सेल्फी
2022 में पाकिस्तानी खिलाड़ी की बेटी के साथ भारतीय टीम की सेल्फी

 

आवाज - द वॉयस ब्यूरो/ नई दिल्ली

एक तरफ टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच रहा था, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर भी चल पड़ी. 2022 के मार्च महीने में जब भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था तब भारत की लड़कियों ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का जोरदार आगाज करते हुए पाकिस्तान को 107 रन से हराया था.

मुकाबला एकतरफा रहने के कारण उस तरह का रोमांच नहीं दिखा जैसा भारत-पाक भिड़ंत में अक्सर होता है. हालांकि, मैच के बाद एक ऐसे मोमेंट आया जिसने भारत और पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

दरअसल, पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह महरूफ इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए अपनी बेटी के साथ आई हुई थीं. उनकी बिटिया तब 6 महीने थी.

मैच के बाद स्मृति मंधाना सहित कई भारतीय खिलाड़ी बिस्माह की बेटी को लाड करती हुई दिखाई दीं. खुद बिस्माह भी भारतीय खिलाड़ियों से खूब बात करती नजर आईं. इस पल को देख कर एक पल के भी ऐसा नहीं लगा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध अच्छे नहीं हैं.

बहरहाल, इस फोटो को 12 फरवरी को जब पाकिस्तानी स्टैंड अप कॉमिडियन आतिफ नवाज ने ट्वीट किया तो तस्वीर एक बार फिर वायरल हो गई.