आईपीएल 17 मई से दोबारा शुरू होगा, फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा: बीसीसीआई का ऐलान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-05-2025
IPL will resume from May 17, the final match will be played on June 3: BCCI announced
IPL will resume from May 17, the final match will be played on June 3: BCCI announced

 

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को घोषणा की कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का मौजूदा सत्र 17 मई से दोबारा शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा.

इस फैसले से पहले, 8 मई को चंडीगढ़ के पास पाकिस्तान की ओर से भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश के चलते पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला रद्द कर दिया गया था. इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों से आईपीएल को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। चंडीगढ़ स्टेडियम में उस समय ब्लैकआउट की स्थिति बन गई थी.

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,

"टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है. केंद्र सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों से चर्चा के बाद बचे हुए सत्र को आयोजित करने का फैसला लिया गया है."

पहला मुकाबला – 17 मई को बेंगलुरु में

आईपीएल की दो बड़ी टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स 17 मई को बेंगलुरु में एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इसी मैच से आईपीएल 2025 का फिर से आगाज़ होगा।

 ये छह शहर होंगे मेज़बान

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, लीग चरण के बचे हुए 17 मुकाबले बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई में खेले जाएंगे.बीसीसीआई ने बताया कि इस संशोधित कार्यक्रम में दो ‘डबल-हेडर’ (एक दिन में दो मुकाबले) भी होंगे, जो दो अलग-अलग रविवार को खेले जाएंगे.

 प्लेऑफ के वेन्यू की घोषणा जल्द

प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के स्थलों की जानकारी बीसीसीआई जल्द जारी करेगा. अभी यह साफ नहीं है कि क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले किन शहरों में आयोजित होंगे.