भारत ए पुरुष हॉकी टीम आयरलैंड के खिलाफ करेगी यूरोप दौरे की शुरुआत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-07-2025
India A men's hockey team to begin Europe tour against Ireland
India A men's hockey team to begin Europe tour against Ireland

 

आइंडहोवन (नीदरलैंड)

भारत ए पुरुष हॉकी टीम मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने यूरोप दौरे की शुरुआत करेगी। इस दौरे का उद्देश्य टीम के उभरते हुए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव देना है।

इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण है और इसकी कमान कप्तान संजय संभाल रहे हैं। कप्तान संजय ने कहा कि यूरोप का यह दौरा टीम के लिए एक सुनहरा अवसर है और खिलाड़ी कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “यह दौरा हम सभी के लिए बेहद अहम है। हमें कुछ कठिन मुकाबले खेलने हैं, लेकिन हम खुद को परखने और सीखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। टीम में जोश से भरे युवा और अनुभव से भरपूर खिलाड़ी हैं, जो इस दौरे से काफी कुछ सीखेंगे।”

भारत ए टीम इस दौरे पर आयरलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड के खिलाफ दो-दो जबकि इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलेगी।

संजय ने आगे कहा, “हमें इन चुनौतियों का अंदाज़ा है और यह भी पता है कि विरोधी टीमें कितनी मजबूत होंगी। यह मैच खास हैं क्योंकि हम विदेशी धरती पर खेल रहे हैं और हर मुकाबला हमारे लिए सीखने और निखरने का मौका है।”