मंजीत ठाकुर
रोहित शर्मा अगर अपने मौलिक विध्वंसक अंदाज में हो तो उनको देखना सुकूनबख्श होता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में शून्य पर पवेलियन लौटने के बाद, रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी की, और क्या शानदार वापसी की. शर्मा ने बुधवार को कुल चार रिकॉर्ड अपने नाम किए.
शर्मा के बल्ले से बुधवार को दो रिकॉर्ड निकले. पहले तो उन्होंने शतक लगाकर विश्व कप में कुल 7 शतकों का विश्व रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने सचिन तेंडुलकर का 6 विश्वकप शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा.
गौरतलब है कि 2011 के विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शर्मा को नहीं चुना गया था. उन्होंने 2015 के विश्वकप में एक और 2019 के विश्व कप में 5 शतक लगाए थे.
शर्मा ने दूसरा रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के उड़ाने का बनाया. उन्होंने अपनी इस पारी में चार छक्के लगाए और उनके अंतरराष्ट्रीय छक्कों की संख्या रिकॉर्ड 555 हो गई है. शर्मा ने सबसे अधिक छक्के लगाने का क्रिस गेल का 553 का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया.
.jpg)
बहरहाल, रोहित शर्मा की रिकॉर्ड पारी की बदौलत अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान पर आठ विकेट से जीत हासिल कर भारत आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 तालिका में शीर्ष पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ शामिल हो गया है.
भारत ने 15 ओवर शेष रहते 273 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
रोहित शर्मा ने विश्व कप में सबसे तेज से 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. हालांकि, इस रिकॉर्ड में इनके साथी डेविड वॉर्नर भी हैं. उन्होंने भी 19 मैचों में एक हजार रन कूटे हैं.

रोहित ने सिर्फ 84 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 131 रन बनाए. यह क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज़ शतक था, उन्होंने दिग्गज कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंदों में शतक पूरा किया था.
रोहित को अंततः राशिद खान ने आउट किया. हालांकि विराट कोहली (55*) और श्रेयस अय्यर (25*) की बदौलत भारत आसानी से अपनी जीत के लक्ष्य तक पहुंच गया और नेट रन रेट बढ़ाने वाली मजबूत जीत सुनिश्चित की.
.jpg)
हालांकि, अफगानिस्तान के कप्तान ने अपने तुरुप के इक्के राशिद खान को बॉलिंग बहुत देर से दी और यह बड़ी अचंभे की बात थी.
गुरुवार यानी 12 अक्तूबर को अब एक और हाइप्रोफाइल मुकाबला देखने को मिलेगा. इसमें दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत दिग्गज ऑस्ट्रेलिया से लखनऊ में होनी है.