37 की उम्र में भी फिटनेस और फॉर्म के बादशाह : Happy Birthday King Kohli

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-11-2025
Happy Birthday, King Kohli: Cricket's 'Virat' has broken many records.
Happy Birthday, King Kohli: Cricket's 'Virat' has broken many records.

 

अर्सला खान/ नई दिल्ली

Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल और चर्चित बल्लेबाज़ विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2025 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर अपनी आक्रामक शैली, शानदार फिटनेस और रनों के अंबार के लिए मशहूर कोहली आज भी भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम हैं। सोशल मीडिया पर “किंग कोहली” के नाम से ट्रेंड छाया हुआ है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस, पूर्व खिलाड़ी और उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

विराट कोहली का क्रिकेट सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है। दिल्ली के एक सामान्य परिवार से निकलकर उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। अपने दो दशक लंबे करियर में कोहली ने ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जो आज भी दूसरों के लिए सपना हैं। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके कुछ अद्भुत क्रिकेटिंग रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां—
 
1. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाला बल्लेबाज़

विराट कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़कर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन के नाम 49 वनडे शतक थे, जबकि कोहली ने उनसे आगे निकलते हुए नया इतिहास रच दिया। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए।
 
 
 
 
2. सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान

विराट कोहली सिर्फ शानदार बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि एक बेहद सफल कप्तान भी रहे हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की है, जो भारतीय इतिहास का सर्वोच्च आंकड़ा है। उन्होंने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत दिलाई, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम का मनोबल बनाए रखा। उनकी कप्तानी में भारत टेस्ट रैंकिंग में लगातार नंबर वन पर बना रहा।
 
 
3. रनों की रफ्तार में सबसे आगे

कोहली ने अपने करियर में रनों की जो रफ्तार पकड़ी है, वह किसी मशीन से कम नहीं। वह सबसे तेज़ 8,000, 9,000, 10,000, 11,000, 12,000 और 13,000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने यह कारनामा सचिन तेंदुलकर से कहीं कम मैचों में कर दिखाया। उनकी निरंतरता और फिटनेस ने उन्हें हर दौर में अलग पहचान दी।
 
 
4. वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन

2023 वनडे वर्ल्ड कप को विराट कोहली का टूर्नामेंट कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाए, जो किसी भी वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज़ के सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के नाम था (673 रन)।
 
5. टी20 और वनडे दोनों वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
 
विराट कोहली दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2014 और 2016 में यह सम्मान पाया, जबकि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्हें यह अवॉर्ड मिला। यह उनकी निरंतरता और बड़े मौकों पर प्रदर्शन की गवाही देता है।
 
6. श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
 
 
विराट कोहली का आंकड़ा सिर्फ शतकों तक सीमित नहीं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 9, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं। किसी एक टीम के खिलाफ इतनी बार शतक लगाने का रिकॉर्ड बहुत कम बल्लेबाज़ों के नाम है।
 
7. प्लेयर ऑफ द सीरीज़ अवॉर्ड्स में सबसे आगे

कोहली ने अपने करियर में अब तक 21 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का अवॉर्ड जीता है। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ से ज़्यादा है। उनसे पीछे सचिन तेंदुलकर (20) और शाकिब अल हसन (17) हैं। यह आंकड़ा बताता है कि कोहली न सिर्फ रन बनाते हैं, बल्कि हर सीरीज़ में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
 
 
 
8. टेस्ट क्रिकेट में रन मशीन

भले ही हालिया न्यूजीलैंड सीरीज़ में कोहली का प्रदर्शन फीका रहा हो, लेकिन उनके टेस्ट करियर के आंकड़े उन्हें महान बल्लेबाज़ों की श्रेणी में रखते हैं। उन्होंने अब तक 118 टेस्ट मैचों में 9040 रन बनाए हैं और वे जल्द ही 10,000 टेस्ट रन पूरे करने की दहलीज़ पर हैं।
 
9. डॉन ब्रैडमैन जैसा प्रदर्शन

कोहली ने तीन टीमों—ऑस्ट्रेलिया (2014-15), इंग्लैंड (2016) और श्रीलंका (2017)—के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 600 से ज़्यादा रन बनाए हैं। यह कारनामा अब तक केवल महान डॉन ब्रैडमैन ने किया था। इस उपलब्धि से उन्होंने खुद को क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया।
 
10. फिटनेस और डेडिकेशन का प्रतीक

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस कल्चर की नींव रखी। उनका ‘यो-यो टेस्ट’ को टीम का हिस्सा बनाना और जिम को एक रूटीन बनाना आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अपने खान-पान, अनुशासन और आत्मविश्वास से यह साबित किया कि सिर्फ प्रतिभा ही नहीं, समर्पण भी सफलता की असली कुंजी है।
 
भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी पिछली सीरीज़ में रन नहीं निकले हों, लेकिन उनके करियर की उपलब्धियां यह बताती हैं कि “किंग तो किंग होता है।” विराट कोहली भारतीय क्रिकेट की उस विरासत का नाम हैं, जिसने सिर्फ रिकॉर्ड नहीं बनाए बल्कि एक पूरी पीढ़ी को मेहनत, जुनून और आत्मविश्वास का मतलब सिखाया।
 
37वें जन्मदिन पर विराट कोहली को सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया सलाम कर रही है क्योंकि किंग कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एक प्रेरणा