अश्विन नहीं रच पाए इतिहास, चोट के कारण बिग बैश लीग से बाहर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 05-11-2025
Ashwin fails to create history, ruled out of Big Bash League due to injury
Ashwin fails to create history, ruled out of Big Bash League due to injury

 

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन अब बिग बैश लीग (BBL) में नहीं खेल पाएँगे। ऑस्ट्रेलिया की यह फ्रैंचाइज़ी लीग शुरू होने से पहले ही अश्विन घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उन्हें सर्जरी करानी होगी, जिसके चलते वह पूरे टूर्नामेंट से दूर रहेंगे। इस तरह अश्विन बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने का मौका खो चुके हैं।

अश्विन ने बताया कि उन्होंने लीग की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन अभ्यास के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई। डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है। बिग बैश लीग इस साल 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक खेली जाएगी, मगर अश्विन इस दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे।

उनकी टीम सिडनी थंडर ने इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया है। अश्विन ने कहा,“बिग बैश लीग में नहीं खेल पाने से मैं बेहद निराश हूँ। अब मेरा पूरा ध्यान जल्दी स्वस्थ होने पर है। मैं पहले से भी अधिक फिट होकर वापसी करना चाहता हूँ। सिडनी थंडर ने मुझ पर जो भरोसा और प्यार दिखाया है, मैं उसका ऋणी हूँ और इसे लौटाना चाहता हूँ।”

उन्होंने आगे कहा,“अगर मेरा रिहैब सही तरीके से चला, तो मैं सीज़न के अंत में सिडनी जाऊँगा और वहाँ टीम के खिलाड़ियों व प्रशंसकों से मिलूँगा। थंडर टीम को मेरी शुभकामनाएँ।”

सिडनी थंडर के महाप्रबंधक ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि वे अश्विन का टीम में स्वागत करने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने माना कि अश्विन की चोट टीम के लिए बड़ा झटका है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर टीम से जुड़ेंगे। कोपलैंड ने कहा कि भले ही अश्विन मैदान पर न उतरें, फिर भी उनका अनुभव टीम के खिलाड़ियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।