आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जुड़वां बेटों के पिता बने हैं.दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ खुशखबरी साझा की.भारतीय क्रिकेटर ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी और जुड़वां बेटों के साथ अपनी नई तस्वीरें साझा कीं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी और उनका पालतू कुत्ता भी नजर आ रहा है.दिनेश कार्तिक ने फैंस को खुशखबरी सुनाते हुए लिखा, ‘‘हमारे जुड़वां बेटे हैं.‘‘भारतीय क्रिकेटर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने अपने दो बेटों का नाम ‘कबीर पालक कार्तिक‘ और ‘जियान पालकल कार्तिक‘ रखा है.‘‘
वहीं दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका ने भी इन तस्वीरों को अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर फैंस को जुड़वां बेटों के जन्म की जानकारी दी.गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने 2015 में स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की थी.
— Dipika Pallikal (@DipikaPallikal) October 28, 2021