दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सुबह के समय सेवाएं प्रभावित होने से हजारों यात्री हुए परेशान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-08-2025
Thousands of passengers were troubled as services on Delhi Metro's Yellow Line were affected in the morning
Thousands of passengers were troubled as services on Delhi Metro's Yellow Line were affected in the morning

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दिल्ली मेट्रो की ‘येलो लाइन’ पर शुक्रवार सुबह व्यस्त समय में सिग्नल प्रणाली में खराबी आ जाने के कारण स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गयी तथा यात्रियों को आम दिनों की तुलना में अपने गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लगा.
 
कई यात्रियों ने बताया कि ट्रेन की धीमी गति के कारण उन्हें समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हुई.
 
कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि इस व्यवधान के कारण विश्वविद्यालय से गुरु तेगबहादुर नगर तक पहुंचने में उन्हें 50 मिनट लग गए, जबकि सामान्य दिनों में यह यात्रा केवल एक से डेढ़ मिनट में पूरी हो जाती है.
 
स्टेशनों पर लंबी कतारें देखी गईं और ट्रेन के डिब्बे यात्रियों से खचाखच भरे थे.
 
राजीव चौक की ओर जा रहे एक यात्री ने कहा, “ट्रेन बहुत धीरे चल रही थी और लंबे समय तक स्टेशनों पर रुकी रही। हम में से कई लोग कार्यालय देर से पहुंचे.
 
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा श्रेया सिंह ने बताया कि वह कॉलेज पहुंचने के लिए जोर बाग स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई थीं.
 
श्रेया ने कहा, “मैं आमतौर पर 30 मिनट में अपने कॉलेज पहुंच जाती हूं, लेकिन आज मुझे 50 मिनट लग गए। जब तक मैं पहुंच पाती, तब तक शायद मेरी पहली कक्षा छूट चुकी होगी.
 
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार, सिग्नल में खराबी के कारण ‘येलो लाइन’ के एक हिस्से पर मेट्रो सेवाएं सुबह सात बजकर 25 मिनट से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहीं। कश्मीरी गेट और पटेल चौक के बीच ट्रेनों को केवल 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया गया.