The whole country is troubled by the baseless rants of frustrated Congressmen: Keshav Prasad Maurya
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंठित कांग्रेसियों के अनर्गल प्रलापों से पूरा देश परेशान है.
मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राहुल गांधी ख़ासे परेशान हैं.
उन्होंने लिखा,“और इन गांधी की हरकतों से अंदर से कांग्रेसी परेशान हैं. लंबे समय से सत्ता से बेदखल होने के कारण इन कुंठित कांग्रेसियों के अनर्गल प्रलापों से पूरा देश परेशान है.