Gen-Z's uproar in Kathmandu: Youth took to the streets against social media ban and corruption, entered the Parliament, curfew imposed
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
काठमांडू, 9 सितंबर: नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को युवा पीढ़ी यानी Gen-Z ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा लड़के और लड़कियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की.
प्रदर्शन के दौरान हालात तब बिगड़ गए जब प्रदर्शनकारी संसद भवन तक पहुंच गए और भीतर घुसने की कोशिश की। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने काठमांडू में कर्फ्यू लागू कर दिया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि हालात पर नज़र रखी जा रही है.
ये विरोध प्रदर्शन नेपाल के युवाओं में बढ़ती नाराज़गी और असंतोष को दिखाता है, जो अब डिजिटल आज़ादी और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन की मांग को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं.