आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के 250 मीटर लंबे हिस्से की बहाली का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
मूसलाधार बारिश, अचानक बाढ़ और भूस्खलन के बाद कई अवरोधों के कारण यह राजमार्ग 26 अगस्त से बंद है. हालांकि, 30 अगस्त को इसे कुछ घंटों के लिए यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया था। कुल मिलाकर यह राजमार्ग 13 दिन से बंद है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ उधमपुर में राजमार्ग के बह गए हिस्से को यातायात योग्य बनाने के लिए काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। वहीं, कुछ हिस्से में काम काफी कठिन है क्योंकि वहां राजमार्ग का पुनर्निर्माण किया जाना है.
अधिकारियों का अनुमान है कि सोमवार रात तक राजमार्ग यातायात के लिए फिर से खुल जाएगा क्योंकि इस पर काम तेज़ी से जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों ने मुख्य बाधा बन रही छह बड़ी चट्टानों को सफलतापूर्वक विस्फोट करके हटा दिया है और आगे की बाधाओं को दूर करने में मदद के लिए तीन अतिरिक्त चट्टानों की खुदाई भी की है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ी चुनौती है। हालांकि सड़क साफ होने लगी है और हमें उम्मीद है कि अवरुद्ध राजमार्ग जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.