असम : भूपेन हजारिका का वर्ष भर चलने वाला जन्म शताब्दी समारोह शुरू

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-09-2025
Assam: Year-long birth centenary celebrations of Bhupen Hazarika begin
Assam: Year-long birth centenary celebrations of Bhupen Hazarika begin

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने महान गायक भूपेन हजारिका को सोमवार को श्रद्धांजलि दी, जिसके साथ ही संगीत जगत के इस दिग्गज के वर्ष भर चलने वाले जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत हुई.
 
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय के निकट डॉ. भूपेन हजारिका सम्मान तीर्थ पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां नवंबर 2011 में उनका अंतिम संस्कार किया गया था.
 
मुख्यमंत्री ने यहां कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि देने में पूरे देश का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने एक बहुत अच्छा और प्रासंगिक लेख भी लिखा है और मैं उनके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.’
 
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के सभी प्रमुख अखबारों में प्रकाशित एक लेख में हजारिका की 99वीं जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके गीतों में हमेशा करुणा, सामाजिक न्याय, एकता और गहरी आत्मीयता की गूंज रही.
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह केवल एक गायक नहीं थे, वह लोगों की धड़कन थे। कई पीढ़ियां उनके गीत सुनते हुए बड़ी हुईं. उनके गीतों में हमेशा करुणा, सामाजिक न्याय, एकता और गहरी आत्मीयता की गूंज है.’
 
शर्मा ने कहा कि असम सरकार राज्य के सभी लोगों के साथ मिलकर हजारिका की जन्म शताब्दी मना रही है और 13 सितंबर को प्रधानमंत्री एक ‘‘विशेष श्रद्धांजलि सभा’’ में भाग लेने के लिए इस राज्य में आएंगे.
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली में भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति की स्मृति में विशेष सभाएं भी आयोजित करेगी.
 
भारतीय रिजर्व बैंक ने उनके सम्मान में 100 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया है, जिसे प्रधानमंत्री 13 सितंबर को यहां जारी करेंगे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखिका अनुराधा शर्मा पुजारी ने हजारिका की जीवनी लिखी है, जिसका सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यह देश के सभी पुस्तकालयों तक पहुँचे।’’
 
शर्मा ने कहा कि वह दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता की जन्म शताब्दी को इतने गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए राज्य के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आठ सितंबर 2026 को नयी दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा आयोजित जन्म शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगी।
 
हजारिका के इकलौते बेटे तेज हजारिका, अपनी पत्नी और बेटे के साथ शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका से यहां पहुंचे हैं.