राजनेता हैं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी : सतीश महाना

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-08-2025
Prime Minister Narendra Modi is a politician: Satish Mahana
Prime Minister Narendra Modi is a politician: Satish Mahana

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सराहना करते हुए उन्हें राजनेता बताया.
 
विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन बृहस्पतिवार को ‘विजन-2047' को लेकर जारी चर्चा के दौरान महाना ने मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मैं उनका (मोदी) और मुख्‍यमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं.
 
महाना ने कहा, ''जो राजनीतिक नेता अगली पीढ़ी के बारे में सोचते हैं वे राजनेता होते हैं। देश और समाज को शिखर पर पहुंचाते हैं, वर्तमान सरकार के प्रधानमंत्री राजनेता हैं.
 
उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री जी इस दिशा में सोचते हैं और कार्य करते हैं.
 
महाना ने कहा, '' प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने विकसित भारत की परिकल्पना की है. मैं उनका और मुख्‍यमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं। मोदी का विजन है कि 2047 तक राम राज्य स्थापित हो। राम राज्य का मतलब है कि कोई भी दरिद्र और दुखी न रहे.''
 
बुधवार से विधानसभा में शुरू हुई ''विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश'' विषय पर 24 घंटे की अनवरत चर्चा बृहस्पतिवार को भी हुई जिसमें आजादी के सौ वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 में ''विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत'' के साथ ही ''विकसित उप्र-आत्मनिर्भर उप्र'' के संकल्प को जोड़ा गया है.