External Affairs Minister S. Jaishankar wishes Andorra on its National Day
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को एंडोरा को उसके नेशनल डे (राष्ट्रीय दिवस) पर शुभकामनाएं दीं.
जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “एंडोरा की विदेश मंत्री इम्मा टॉर फॉस, एंडोरा सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भारत और एंडोरा के बीच मार्च 2024 में राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा आवश्यकताओं से छूट का समझौता हुआ था.
भारत के स्पेन स्थित राजदूत ही एंडोरा के लिए भी मान्यता प्राप्त राजदूत हैं। भारत और एंडोरा के बीच राजनयिक संबंध 1994 में स्थापित हुए थे, जो एंडोरा के 1993 में संविधान लागू होने के तुरंत बाद शुरू हुए. तब से दोनों देशों के रिश्ते मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक रहे हैं, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों में सहयोग के क्षेत्र में.
एंडोरा की विदेश मंत्री मारिया उबाक फॉन्ट ने 31 जुलाई 2022 को भारत का तीन दिवसीय दौरा किया था। यह पहली बार था जब एंडोरा के किसी विदेश मंत्री ने भारत की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने जयशंकर से मुलाकात कर मल्टीलेट्रलिज़्म (बहुपक्षवाद) को प्राथमिकता बताया। उन्होंने सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस में भाषण दिया और नीति आयोग के उपाध्यक्ष से मिलकर एजेंडा 2030, सतत विकास लक्ष्य (SDGs) और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की.
एंडोरा के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनी मार्टी ने 2019 के पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे आतंकी घटना बताया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत के प्रति समर्थन व्यक्त किया था.