आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी युवाओं में मादक पदार्थों के सेवन के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से मंगलवार को मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों के साथ विधायक हॉस्टल से विधानसभा तक साइकिल यात्रा की.
सैनी, विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, अन्य मंत्रियों और विधायकों ने साइकिल यात्रा में हिस्सा लिया, जबकि कुछ ने बैटरी चालित गाड़ियां चुनीं.
सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर ज़ोर दिया और युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जोर दिया कि युवा राष्ट्र की बहुमूल्य संपत्ति हैं और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना ज़रूरी है.
सैनी ने कहा, ‘‘नशे की लत युवाओं की ऊर्जा को नकारात्मक दिशा में मोड़ देती है. नशे की वजह से कई परिवार प्रभावित होते हैं और उनके सपने चकनाचूर हो जाते हैं। इसका व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को आगे बढ़ाने के मकसद से हरियाणा ने ‘साइक्लोथॉन’ (साइकिल रैली या दौड़) और मैराथन सहित कई पहलों को लगातार बढ़ावा दिया है.
विधानसभा अध्यक्ष कल्याण ने कहा कि राष्ट्र निर्माण पर चर्चा करते समय सभी के लिए तथा खासकर युवाओं के लिए सकारात्मक योगदान देना और नशामुक्त रहना अत्यंत आवश्यक है। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आश्वासन दिया कि सरकार हरियाणा को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.