कांग्रेस नेता दीना नाथ भगत का लुधियाना में निधन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-09-2025
Congress leader Dina Nath Bhagat died in Ludhiana
Congress leader Dina Nath Bhagat died in Ludhiana

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
जम्मू कश्मीर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीना नाथ भगत का सोमवार तड़के पंजाब के लुधियाना के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार ने यह जानकारी दी.
 
चेनानी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे भगत के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं.
 
भगत के बेटे एवं वकील नरेश ने बताया कि उनके पिता पिछले 10 दिनों से बीमार थे और उन्होंने लुधियाना के एक अस्पताल में तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली.
 
भगत के बेटे ने बताया कि फेफड़ों में संक्रमण के कारण शुरुआत में उनके पिता का इलाज यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था लेकिन बाद में उन्हें बेहतर उपचार के लिए लुधियाना के अस्पताल ले जाया गया था.
 
नरेश ने कहा कि उनके पिता का अंतिम संस्कार आज दिन में उधमपुर के देविका में किया जाएगा.
 
भगत ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चेनानी विधानसभा सीट जीती थी. उन्होंने नवंबर 2020 में भाजपा पर ‘‘दलित विरोधी’’ होने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
 
‘नेशनल पैंथर्स पार्टी’ में कुछ समय तक रहने के बाद, वह जनवरी 2022 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
 
कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने भगत के निधन पर शोक व्यक्त किया.
 
शर्मा ने कहा कि भगत राजनीति और सामाजिक जीवन में बहुत सक्रिय थे.