बहुत संघर्षपूर्ण है बिहार के साकिब हुसैन की आईपीएल 2024 फाइनल में पहुंचने की कहानी

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 27-05-2024
IPL 2024: Who is Saqib Hussain, the struggle story of the 20 year old fast bowler
IPL 2024: Who is Saqib Hussain, the struggle story of the 20 year old fast bowler

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली  
 
इंडियन प्रीमियर लीग, दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक ही स्थान पर इकट्ठा करने के अलावा, हर साल कुछ अनोखी संघर्ष से भरी ऐसी कहानियां भी प्रस्तुत करता है जो आपको भावुक कर देतीं हैं. साकिब हुसैन आईपीएल 2024 में ऐसे ही उदाहरण हैं. इनमें से एक है साकिब हुसैन जिन्होनें अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है.

बिहार के गोपालगंज के रहने वाले 20 वर्षीय तेज गेंदबाज के पास एक समय बॉलिंग स्पाइक्स खरीदने के साधन नहीं थे. हालाँकि, उनके जीवन में नाटकीय रूप से बदलाव आया जब उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 20 लाख रुपये में खरीदा गया.

शाकिब एक किसान परिवार से आते हैं और तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. सैयद मुश्ताक अली में उनके प्रदर्शन ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को इस तेज गेंदबाज पर ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया. नीलामी के पहले दौर में अनसोल्ड रहने के बाद शाकिब ने खुलासा किया कि उन्होंने दूसरे दौर की नीलामी नहीं देखी.

तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने कोच रॉबिन सिंह को बुलाया और यह जाने बिना कि केकेआर ने नीलामी में तेज गेंदबाज को पहले ही खरीद लिया है, और भी अधिक मेहनत करने का वादा किया.

बिहार के गोपालगंज से आने वाले साकिब हुसैन तेज गेंदबाज हैं और उन्हें केकेआर की टीम ने इस साल मिनी ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था. साकिब ने भले आईपीएल 2024 में एक भी मुकाबला ना खेल हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. साकिब हुसैन को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. साकिब के लिए यहां तक पहुंचाने का यह सफर कतई आसान नहीं था.

मां ने बेचे थे जेवर

बता दें कि साकिब के पिता मजदूरी करते किया करते थे. लेकिन बीमार होने के कारण उन्हें काम छोड़ना पड़ा. साकिब की शुरू से इच्छा से सेना में जाने की थी. वह आर्मी में जाना चाहते थे. लेकिन फिर किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वह क्रिकेट की तरफ आ गए. तेज गेंदबाज बनने की ख्वाहिश रखने वाले साकिब के पास कभी जूते खरीदने के भी पैसे नहीं थे. क्रिकेट के मैदान पर जिन जूतों का इस्तेमाल किया जाता है उनकी कीमत 10 से 15000 रुपये होती है. साकिब का कहना था कि इतने महंगे जूते खरीदेंगे तो क्या खाएंगे? लेकिन मां की ममता ने बेटे के मन की बात समझी और अपने जेवर बेच कर बेटे को जूते के पैसे दिए.

शाहरुख ने लगाया था गले

बता दें कि साकिब भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इस सीजन खेलते हुए नजर नहीं आए. लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं. साकिब ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. इसके अलावा साकिब को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख से भी गले मिलते देखा जा सकता है. इन सभी तस्वीरों को शाकिब ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

हालांकि शाकिब को आईपीएल में अपने पहले सीज़न में कोई खेल नहीं मिला, लेकिन उन्हें जब भी मौका मिलेगा अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है. आईपीएल 2025 में होने वाली मेगा नीलामी के साथ, शाकिब को निश्चित रूप से उम्मीद होगी कि वह नीलामी से पहले घरेलू सर्किट में प्रभावित करेंगे ताकि नीलामी में आईपीएल टीमों के बीच बोली युद्ध को बढ़ाया जा सके. 

केकेआर के पास बेहतरीन खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की कोशिश अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मुकाबले को जीतने की होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मुकाबले अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ शायद ही कोई छेड़छाड़ करें. कोलकाता की टीम की मजबूत प्लेइंग इलेवन हैदराबाद के खिलाफ अपना दमखम दिखाना चाहेंगे.

बिना खेले बन जाएंगे चैंपियन 

इस सीजन आईपीएल में बिहार के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. मुकेश कुमार से लेकर साकिब हुसैन तक आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. हालांकि बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले साकिब हुसैन को अभी तक कोलकाता की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अगर इस साल खिताब जीतती है तो वह भी आईपीएल चैंपियन कहलाएंगे.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी और गौतम गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन फाइनल तक का सफर तय किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स लीग मुकाबले में टॉप पर रही. प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की पोजीशन पर कोलकाता ने अपना सफर खत्म किया था. वहीं क्वालीफायर वन मुकाबले में हैदराबाद को हराकर टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई थी.

WATCH: