मारूफ शायर मुनव्वर राणा की तबियत बिगड़ी, लखनऊ के अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर पर

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 4 Months ago
मारूफ शायर मुनव्वर राणा की तबियत बिगड़ी, लखनऊ के अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर पर
मारूफ शायर मुनव्वर राणा की तबियत बिगड़ी, लखनऊ के अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर पर

 

लखनऊ. उर्दू शायर और लेखक मुनव्वर राणा (70) को तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार तड़के लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुनव्वर राणा भारत में एक प्रशंसित उर्दू शायर हैं और उन्होंने कई ग़ज़लें लिखी हैं. उनकी मां कविता सर्वाधिक मशहूर है. 

उनकी बेटी सुमैया राणा ने एक वीडियो में कहा कि उनके पिता वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर है. सुमैया ने गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे जारी एक वीडियो में कहा, "मेरे पिता की तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से बिगड़ रही है."
 
उन्होंने कहा, "डायलिसिस के दौरान उनके पेट में तेज दर्द हुआ. डॉक्टरों ने सीटी स्कैन किया और उनके पित्ताशय में कुछ समस्या पाई गई. फिर उनका ऑपरेशन किया गया. मेरे पिता का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है ताकि संक्रमण को कम किया जा सके."  सुमैया राणा के मुताबिक, डॉक्टरों ने कहा है कि अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद क्रिटिकल हैं.