पटियाला : मुस्लिम समाज ने गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर लगाई छबील

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 10 Months ago
पटियाला : मुस्लिम समाज ने गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर लगाई छबील
पटियाला : मुस्लिम समाज ने गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर लगाई छबील

 

पटियाला. मुस्लिम इकरा वेलफेयर सोसायटी ने सांप्रदायिक भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए मंगलवार को एक छबील का आयोजन किया. नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) का पांडुसर के जामा मस्जिद मोहल्ला में शरबत से स्वागत किया गया. स्थानीय मुसलमानों ने भी पंज प्यारों का अभिवादन किया और उन्हें 'सिरोपा' भेंट किया.  बदले में नाभा के मोहल्ला करतारपुरा कहोटा की गुरुद्वारा कमेटी ने मुस्लिम आयोजकों को सिरोपा भेंट किया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, इकरा वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष इनायत खान ने नाभा में कहा, "हम साम्प्रदायिक भाईचारे के लिए काम करते हैं और हमने इस छबील को नगर कीर्तन के साथ मिलाने के लिए मंगलवार की शाम करीब पांच घंटे तक चलाया.  सिरोपा का आदान-प्रदान करते हुए सिखों और मुसलमानों ने एक-दूसरे को गले लगाया.

मोहल्ला करतारपुरा गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा: "हमारे मुस्लिम भाइयों ने जुलूस की सुरक्षा कर रही गतका पार्टी को भी शरबत की पेशकश की."  पंजाबी विश्वविद्यालय के सिख धर्म विश्वकोश विभाग के प्रोफेसर परमवीर सिंह ने कहा, "मुगल बादशाह जहाँगीर के आदेश पर 1606 में मारे गए सिख गुरु के शहादत दिवस पर छबील चलाने के लिए यह सुलह का एक महान मुस्लिम इशारा है."