सेफ इंटरनेट डे : कैसे करें साइबर स्पेस में अपने डाटा की सुरक्षा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-02-2023
सेफ इंटरनेट डे पर जानिए, कैसे करें साइबर स्पेस में अपने डाटा की सुरक्षा
सेफ इंटरनेट डे पर जानिए, कैसे करें साइबर स्पेस में अपने डाटा की सुरक्षा

 

सुभाष चंद्र झा

देश जैसे-जैसे रोजमर्रा के जीवन में डिजिटल होता जा रहा है, साइबर सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. सरकारी और निजी संस्थान, तेजी से डिजिटल तकनीक की राह को अपना रहे हैं, लेकिन उन्हें साइबर अटैक का जोखिम भी उठाना पड़ रहा है.

साइबर सेंध का खतरा, डिजिटल पब्लिक गुड्स के अंतर्गत आने वाली सेवाओं के लिए भी यह एक बड़ा खतरा है. देश का सुरक्षा सिस्टम, स्वास्थ्य, शिक्षा, रिसर्च एवं दूसरे सार्वजनिक संस्थान, साइबर अटैक से बच नहीं पा रहे हैं.
 
thife
 
ऐसे में सुरक्षित इंटरनेट का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि आए दिन डिजिटल फ्रॉड की घटनाएं दिख रही हैं और इसका सबसे बड़ा जरिया इंटरनेट है.
 
साइबर ठगी में आपका निजी डाटा हैक हो जाता है, या आपका ई-मेल हैक कर लिया जाता है, बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जाते हैं या फिर आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाता है.
 
आइए जानते है साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे में
 
यदि आप बहुत ज्यादा टेक सेबी नहीं हैं, तब भी आप इंटरनेट पर सुरक्षित तरीके से काम कर सकते हैं. आज के समय में जहां आप बिना इंटरनेट के बहुत सारे काम नहीं कर पाएंगे, वहीं इससे बचना भी बहुत जरूरी हो गया है.
 
cyber
 
1. इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको वेब ब्राउज़र की जरूरत होती है जिसमें पॉपुलर वेब ब्राउज़र में गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट ऐज इत्यादि शामिल हैं. जब भी आप कोई ब्राउज़र इस्तेमाल करें, उसको हमेशा अपडेट करें या रखें.
 
2. गूगल पर सेफ ब्राउज सर्च का इस्तेमाल जरूर करें.
 
3. कोई भी ऐसा लिंक न खोलें जो सुरक्षित कनेक्शन का इस्तेमाल नहीं करता है
 
4. कोई भी सॉफ्टवेयर या प्लगइन अनऑथोराइज्ड सोर्स से डाउनलोड नहीं करें. इससे आपके सिस्टम में वायरस या स्पाइवेयर के आने का खतरा ज्यादा होता है, जिससे आपके सिस्टम का डाटा हैक हो सकता है या फिर पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है.
 
5 आपके सिस्टम में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है, तो उसे अपडेट रखें . साथ ही Windows Defender Firewall को भी व्यवस्थित कर अपने सिस्टम को इंटरनेट के जरिए आने वाले वायरस और unauthorize कनेक्शन से  पूरी तरह सिक्योर कर सकते हैं. 
 
6. आप अपने सिस्टम में antivirus का इस्तेमाल जरूर करे.
 cyber security                                   
  ईमेल हैकिंग से बचने का तरीका

 आज के दौर में ईमेल हैक होना आम समस्या है. मगर सारी कंपनियां इसके लिए आपको सिक्योरिटी के ऑप्शन भी देती हैं.
 
a. जब भी आप अपना ईमेल क्रिएट करें उसका पासवर्ड अपने नाम से या नार्मल न्यूमेरिकल डिजिट न रखें : हमेशा special character , uppercase lowercase and Digit का एक साथ इस्तेमाल कर के पासवर्ड बनाएं. जैसे : V&*^ )($०९%^  
 
b. समय समय पर अपना पासवर्ड जरूर बदलते रहें.
 
c. जब आप अपना कॉउंट क्रिएट करें तो इन सिक्योरिटी टिप्स का इस्तेमाल जरूर करें:
 
Add a recovery email & phone number.
 
Approve sign-in attempts with 2-Step Verification.
 
Create a strong password.
 
Turn on Enhanced Safe Browsing.
 
Turn on Password Alert.
 
Set up Inactive Account Manager.
 
Run a Security Check-up.
 
(लेखक सूचना तकनीक विशेषज्ञ हैं)