मुस्लिम वर्ल्ड लीग महासचिव डॉ. अल-इस्सा की विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात, भारत-सऊदी अरब के रिश्तों पर चर्चा
आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
मॉडर्न इस्लाम का प्रमुख चेहरा तथा मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ. मोहम्मद अल-इसा ने सप्ताह भर के अपने भारत दौरे के क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. तकरीबन घंटे भर की इस मुलाकात में उनके बीच शांति-सद्भाव बढ़ाने के साथ सउदी अरब और भारत के बीच गहराते रिश्तों पर खुलकर चर्चा हुई.
मुस्लिम वर्ल्ड लीग की ओर से बताया गया कि नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ अल-इस्सा की मुलाकात हुई. इस दौरान भारत-सऊदी अरब के रिश्तों के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई.इससे पहले अल-इस्सा की भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों से मुलाकात हुई.
बैठक में इस्लामी मूल्यों के पहलुओं और विभिन्न संस्कृतियों के बीच सभ्य सहयोग की भूमिका सहित कई विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान पूर्व और पश्चिम के बीच पुलों के निर्माण पर एमडब्ल्यूएल के वैश्विक पहल की समीक्षा की गई. इस संगठन के इस अभियान को संयुक्त राष्ट्र के लीडर्स, धार्मिक और बौद्धिक नेताओं और संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति और समर्थन के साथ न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में लॉन्च किया गया था.