नई दिल्ली
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात के पालीताणा स्थित अपने गृह गांव हानोल से नागरिकों से अपील की कि वे फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल पहल में भाग लेकर सक्रिय जीवनशैली अपनाएं और फिट इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
दिसंबर 2024 में शुरू की गई इस पहल के तहत अब तक 46,000 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं, जिनमें 8 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है। खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के साथ मिलकर देशभर के 5000 स्थानों पर ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का विशेष संस्करण आयोजित किया। इस मौके पर लगभग 3000 नामो फिट इंडिया क्लबों ने भी भागीदारी की।
मांडविया ने कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि फिट इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और देखें कि साइकिल चलाकर काम पर जाने या गांव में घूमने से कितना कार्बन बच रहा है। यह ऐप आपकी सेहत से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे समय, हृदय गति आदि बताता है, जो स्वास्थ्य निगरानी के लिए बेहद उपयोगी है। साइकिलिंग मोटापे से लड़ने और प्रदूषण घटाने का शानदार उपाय है।”
दिल्ली में 1200 से अधिक साइकिल सवारों ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास साइकिलिंग की और साथ ही जुम्बा, ध्यान, योग तथा रस्सी कूद जैसी गतिविधियों का आनंद लिया। राष्ट्रीय स्तर की फेंसिंग खिलाड़ी नाज़िया शेख और बेनी क्यूभा ने भी इस अभियान का समर्थन किया। बेनी ने कहा, “इतने बड़े समूह के साथ साइकिल चलाने का यह मेरा पहला अनुभव था। यह पहल मोटापा और प्रदूषण जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद कर रही है।”
इस बीच, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) के 100 से अधिक साइकिल सवारों ने पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (PLW) में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह आयोजन भारतीय रेलवे के साइकिलिंग प्रशिक्षण शिविर के साथ मिलकर किया गया था।
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (MYAS), साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI), राहगिरी फाउंडेशन, माय बाइक्स और माय भारत के सहयोग से किया जाता है। यह अभियान देशभर के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की राजधानियों, SAI क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOEs), प्रशिक्षण केंद्रों (STCs), खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (KISCEs) और खेलो इंडिया केंद्रों (KICs) पर भी आयोजित किया जा रहा है।