AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उठाया 10 किलो वजन, दिया फिटनेस का संदेश

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 17-08-2025
AIMIM chief Asaduddin Owaisi works out after inaugurating gym in Hyderabad
AIMIM chief Asaduddin Owaisi works out after inaugurating gym in Hyderabad

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक नए जिम के उद्घाटन के मौके पर वर्कआउट सेशन में हिस्सा लिया. उनका वर्कआउट करते हुए वीडियो भी सामने आया है. 
 
56 साल की उम्र में भी ओवैसी फिट और एक्टिव नजर आए. वह राजनीति में जितना सक्रिय हैं, उतना ही अपनी हेल्थ का ख्याल भी रखते हैं. जिम में उनका जोश देखते ही बनता था.
 
वीडियो में साफ दिखा कि ओवैसी भारी मशीनों को भी आसानी से उठा रहे थे. इस उम्र में भी उनका एनर्जी लेवल युवाओं को मात दे रहा है. जिम में उनकी यह परफॉर्मेंस युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई. 
 
ओवैसी की फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल ने साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है. राजनीति और हेल्थ दोनों में बराबर सक्रिय रहकर उन्होंने अपना अलग अंदाज पेश किया.
 
गौरतलब है कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को हैदराबाद में एक जिम का उद्घाटन किया और वहाँ कसरत सत्र में शामिल हुए.
 
उद्घाटन के बाद, कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें हैदराबाद के सांसद डेडलिफ्ट करते हुए दिखाई दे रहे थे.
 
कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उनकी फिटनेस और ताकत की प्रशंसा की.
 
ओवैसी के व्यायाम करते ही जिम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके उत्साह की प्रशंसा करते हुए तालियाँ बजाईं.