धनतेरस पर घर में इन वस्तुओं की खरीद से खुलेगा सौभाग्य का द्वार, जाने प्रसिद्ध पंडित की राय

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-10-2025
Buying these items on Dhanteras will open the doors of good fortune, read the opinion of a famous Pandit.
Buying these items on Dhanteras will open the doors of good fortune, read the opinion of a famous Pandit.

 

अर्सला खान/नई दिल्ली

धनतेरस का पर्व इस बार एक विशेष संयोग लेकर आ रहा है. मान्यता है कि इस दिन घर में खरीदी गई शुभ वस्तुएं पूरे वर्ष समृद्धि, आरोग्य और सौभाग्य का आशीर्वाद लाती हैं। जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित शंकर प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार, धनतेरस के दिन केवल सोना-चांदी ही नहीं, बल्कि कुछ विशेष वस्तुओं की खरीद से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक उन्नति का मार्ग खुलता है.
 
पंडित त्रिपाठी बताते हैं कि धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन जो भी वस्तु खरीदी जाती है, वह वर्षभर के लिए शुभता और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है. उन्होंने कहा, “लोग आमतौर पर धनतेरस पर सोना या बर्तन खरीदते हैं, परंतु धार्मिक दृष्टि से कुछ वस्तुएं ऐसी हैं जिन्हें घर में लाना अत्यंत शुभ फलदायक होता है.
 
 
उनके अनुसार, इस दिन पीतल या चांदी के बर्तन, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, झाड़ू, और गोमती चक्र खरीदना बेहद शुभ होता है. झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, जो दरिद्रता को दूर करती है और घर में साफ-सफाई के साथ सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखती है. वहीं गोमती चक्र धन की स्थिरता लाने वाला माना गया है, जिसे तिजोरी या पूजा घर में रखने से आर्थिक लाभ होता है.
 
पंडित त्रिपाठी ने बताया कि जो लोग अपने घर में वास्तु दोष से परेशान हैं, वे इस दिन कच्छप (कछुए) की मूर्ति या श्रीयंत्र लेकर आएं. ये वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती हैं और धन की वृद्धि के लिए शुभ मानी जाती हैं. साथ ही, धनतेरस पर नया दीया या दीपदान सामग्री खरीदना भी शुभ माना जाता है, क्योंकि यह अंधकार से प्रकाश की ओर जीवन के परिवर्तन का प्रतीक है.
 
 
उन्होंने यह भी कहा कि “धनतेरस पर खरीदी गई हर वस्तु श्रद्धा और पवित्र भावना से खरीदनी चाहिए. केवल दिखावे या परंपरा निभाने के लिए नहीं, बल्कि देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने के उद्देश्य से की गई खरीदारी ही वास्तव में फल देती है.
 
इस प्रकार, धनतेरस का पर्व केवल खरीदारी का दिन नहीं, बल्कि समृद्धि का आरंभ है. पंडित त्रिपाठी के अनुसार, यदि इस दिन श्रद्धा और संयम के साथ शुभ वस्तुएं खरीदी जाएं, तो पूरे वर्ष सुख, समृद्धि और आरोग्य का आश्रय घर में स्थायी रूप से बना रहता है.