आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर पुराने रेलवे पुल पर 204.43 मीटर तक पहुंच गया है, जो चेतावनी के स्तर 204.50 मीटर के करीब है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सभी संबंधित एजेंसियों को संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है.
अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 204.43 मीटर था.
दिल्ली के लिए चेतावनी का स्तर 204.50 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 205.30 मीटर है और निकासी 206 मीटर पर शुरू होती है. पुराना रेलवे पुल नदी के प्रवाह और संभावित बाढ़ के जोखिमों पर नजर रखने के लिए एक प्रमुख अवलोकन बिंदु के रूप में कार्य करता है.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जलस्तर में वृद्धि मुख्यतः हरियाणा और उत्तराखंड के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश के कारण वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण है.
बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, वजीराबाद से हर घंटे लगभग 31,250 क्यूसेक पानी और हथिनीकुंड बैराज से लगभग 25,126 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.