आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
लद्दाख के उपराज्यपाल कवींद्र गुप्ता ने शनिवार को इस केंद्र शासित प्रदेश के लिए हवाई किराये को विनियमित करने और यहां पर्यटन को बढ़ावा देने का संकल्प लिया.
उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘प्रशासन हवाई किराये को विनियमित करने के लिए ठोस कदम उठाएगा ताकि विमानन कंपनियां खासकर कठोर सर्दियों के महीनों के दौरान यात्रियों पर अत्यधिक शुल्क का बोझ न डालें.
लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जान और ‘ऑल लद्दाख टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (एएलटीओए)’ के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए गुप्ता ने लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन के दृढ़ संकल्प को दोहराया.
उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटन को बढ़ावा देने और कनेक्टिविटी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.’’
कारगिल में पर्यटन के अवसरों के विस्तार की तत्काल आवश्यकता पर बल देते हुए गुप्ता ने सुरू महोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा संपर्क बढ़ाने के लिए जिले में निजी विमान सेवाएं शुरू करने को सुगम बनाने पर बल दिया, जिससे पर्यटकों के लिए अधिक सुविधा सुनिश्चित हो सके.