Weak spot demand led to a decline in aluminum futures prices.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों के अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमत बृहस्पतिवार को 2.30 रुपये की गिरावट के साथ 269.90 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में नवंबर माह में आपूर्ति वाले एल्युमीनियम के अनुबंधों का भाव 2.30 रुपये यानी 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 269.90 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 4,050 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के बीच कारोबारियों के अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।