मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक विजय कुमार का निधन, एक माह पहले ही संभाला था पदभार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 11-11-2025
Vijay Kumar, the new General Manager of Central Railway, has passed away; he had only taken charge of the post a month ago.
Vijay Kumar, the new General Manager of Central Railway, has passed away; he had only taken charge of the post a month ago.

 

मुंबई

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) विजय कुमार का मंगलवार तड़के अचानक निधन हो गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार उनकी मौत नींद में हृदयाघात (हार्ट अटैक) से हुई मानी जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

विजय कुमार को सुबह अचेत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के जसलोक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि उनकी उम्र के बारे में अभी जानकारी साझा नहीं की गई है।

भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा (IRSME) के 1988 बैच के अधिकारी विजय कुमार ने 1 अक्टूबर, 2025 को मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था। रेलवे बोर्ड में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सेमी हाई-स्पीड कॉरिडोर के विकास में अहम भूमिका निभाई थी और स्पेन में डिजाइन की गई टैल्गो ट्रेनों के गति परीक्षणों की निगरानी की थी।

विजय कुमार के निधन से रेलवे प्रशासन में शोक की लहर है। वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें एक दक्ष, विनम्र और दूरदर्शी अधिकारी के रूप में याद किया। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।