आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
	
	
	 
	उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर में शामिल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क शुक्रवार को पर्यटकों के लिए बंद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।
	 
	बदरीनाथ के समीप स्थित यह राष्ट्रीय पार्क अब अगले साल एक जून को खुलेगा। फूलों की घाटी का प्रबंधन नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान वन प्रभाग द्वारा किया जाता है।
	 
	अधिकारियों ने बताया कि इस साल प्रतिकूल मौसम के बाद भी 15,924 पर्यटक फूलों की घाटी घूमने आए जिनमें 416 विदेशी पर्यटक थे। इससे पार्क प्रशासन 33 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ ।
	 
	फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क की सीमा घांघरिया के समीप शुरू होती है जिसके लिए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ और बदरीनाथ के बीच पुलना गांव से पैदल चलना पड़ता है ।