कश्मीर विश्व फिल्म महोत्सव एक से सात नवंबर तक आयोजित किया जाएगा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-10-2025
Kashmir World Film Festival to be held from November 1 to 7
Kashmir World Film Festival to be held from November 1 to 7

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कश्मीर विश्व फिल्म महोत्सव (केडब्ल्यूएफएफ) का पांचवां संस्करण यहां टैगोर हॉल में एक से सात नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में केडब्ल्यूएफएफ के निदेशक मुश्ताक अली ने कहा कि सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 60 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
 
उन्होंने कहा कि आयोजन समिति को 123 फिल्में प्राप्त हुई हैं।
 
अली ने कहा, ‘‘केवल 60 फिल्में चुनी गई हैं जिनमें से 55 फिल्मों को प्रतियोगिता वर्ग में रखा गया है जबकि पांच फिल्में प्रतियोगिता के लिए नहीं होंगी।’’
 
आयोजकों को इस कार्यक्रम के लिए देश के भीतर से कश्मीरी, डोगरी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, हिंदी, लद्दाखी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पहाड़ी, पंजाबी, तमिल, तिब्बती और उर्दू फिल्में मिली हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अन्य देशों से जो फिल्में प्राप्त हुईं उनमें बांग्लादेश, मिस्र, जर्मनी, ईरान, नेपाल, फलस्तीन, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात की फिल्में शामिल हैं।’’