Uttarakhand Foundation Silver Jubilee Celebration: Preparations in full swing for proposed visit of President, Prime Minister
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तराखंड स्थापना के आगामी रजत जयंती उत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरों को लेकर की जा रही तैयारियों का सोमवार को अधिकारियों ने जायजा लिया।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नौ नवंबर को आयोजित कार्यक्रमों के तहत तीन से चार नवंबर को होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति का संबोधन प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि हालांकि, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि वह 11 नवंबर को देहरादून आ सकते हैं।
देहरादून में राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर राष्ट्रपति सचिवालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें मुर्मू के संभावित भ्रमण कार्यक्रम, प्रेजिडेंट्स एस्टेट में संचालित परियोजनाओं की प्रगति और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई