उत्तर प्रदेश : हज यात्रियों की पहली उड़ान 6 जून को, हज हाउस में टीकाकरण

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 05-06-2022
उत्तर प्रदेश : हज यात्रियों की पहली उड़ान 6 जून को, हज हाउस में   टीकाकरण शुरू
उत्तर प्रदेश : हज यात्रियों की पहली उड़ान 6 जून को, हज हाउस में टीकाकरण शुरू

 

एम मिश्र / लखनऊ
 
मुस्लिमों के पांच फर्जों में शुमार हज यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश से 7500 आजमीन मक्का के लिए उड़ान भरेंगे. हज यात्रा के लिए पहली उड़ान छह जून को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होगी.

नवाबी शहर से 4500 आजमीन हज के लिए जाएंगे. दिमागी बुखार और कोरोना के खतरे को देखते हुए इन आजमीनों के टीकाकरण का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो गया. प्रदेश से हज के लिये करीब 7500 आजमीनों को हज के लिये रवाना किया जाना है.
 
राजधानी लखनऊ से रवाना होने के वाले हज यात्रियों के ‌लिये राज्य हज कमेटी ने सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में व्यवस्था की है. हज के लिये रवाना होने से पहले हज यात्रियों को दिमागी बुखार (मेनिनजाइटिस) के टीके लगवाना जरूरी है.
 
मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम तक इसके टीके लगाए गए. आजमीनों के टीकाकरण का सिलसिला जारी रहेगा. राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा के मुताबिक टीकाकरण से छूटे यात्रियों के लिये अंतिम उड़ान 15 जून तक हज हाउस में टीके का इंतजाम किया गया है.
 
सऊदी अरब सरकार ने प्रत्येक हज यात्री के लिये आरटीपीसीआर जांच को जरूरी कर दिया है. हज यात्रियों को अपनी उड़ान तिथि से 72 घंटा पहले हज हाउस में रिपोर्ट करनी है. हज हाउस में रिपोर्ट करने आने वाले यात्रियों की हज हाउस में आरटीपीसीआर जांच भी की जाएगी. आरटीपीसीआर जांच हज यात्री की उड़ान से 72 घंटा पहले की ही मान्य है.
 
 ऐसे में रिर्पोटिंग के दिन ही उनकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच के लिये हज यात्रियों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.