पुणे में आज से वक्फ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-11-2022
पुणे में आज से वक्फ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
पुणे में आज से वक्फ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

पुणे में आज से वक्फ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है. इस दौरान वक्ताओं द्वारा मुसलमानों की वर्तमान स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी.26-27 नवंबर को इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जेक्टिव स्टडीज, नई दिल्ली और अन्य के साथ मिलकर वक्फ संपर्क फोरम द्वारा राष्ट्रीय वक्त सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 
 
इसमें सम्मेलन में लोगों से भौतिक और ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की गई है.
 
सम्मेलन में वक्फ को लेकर काम करने वाले संगठन भी भाग लेंगे. वक्फ संपत्ति कैसे सुरक्षित रहे और अतिक्रमण से कैसे मुक्त कराया जाए तथा इसका विकास कैसे संभव हो इसपर गहन मंथन होगा.
pune
आयोजकांे की ओर से कहा गया है कि यदि हम इन तमाम मस्लों को हल नहीं करते हैं तो हममें आने वाली पीढ़ी के सामने जवाबदेह होना पड़ेगा. कहा गया है कि वक्फ की संपत्ति से ही कई मुस्लिम अदारे चल रहे हैं तथा गरीबों, जरूरतमंदों और वंचितों की जरूरतें पूरी हो रही हैं.
 
इसके लिए ही मुसलमानों ने हजारों अचल संपत्तियां दान की हैं. हमें इसे अपनी क्षमताओं में भी नहीं देखना होगा, क्योंकि यह हमारी निजी संपत्ति नहीं है. वक्फ सम्मेलन पुणे के आजम कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है.