दिल्ली में बारिश से सड़कें जलमग्न, वायु गुणवत्ता संतोषजनक

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-08-2025
Roads submerged due to rain in Delhi, air quality satisfactory
Roads submerged due to rain in Delhi, air quality satisfactory

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 दिल्ली में रविवार सुबह भारी बारिश हुई जिसकी वजह से देवली, पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया.
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार रात से रविवार सुबह तक कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई.
 
शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे से देर रात 2:30 बजे तक मयूर विहार में सबसे ज़्यादा 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पूसा में 24.5 मिलीमीटर, नजफगढ़ में 22 मिलीमीटर, प्रगति मैदान में 18.7 मिलीमीटर, पालम में 14.2 मिलीमीटर और सफदरजंग में 8.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. लोदी रोड, रिज और आयानगर में भी हल्की बारिश होने की जानकारी मिली है.
 
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को दिन में बारिश कम रही लेकिन देर शाम तक यह तेज हो गई। एक अगस्त की सुबह 8:30 बजे से दो अगस्त की सुबह 8:30 बजे के बीच आयानगर में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद सफदरजंग में 4.6 मिलीमीटर और लोदी रोड में 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
 
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.9 डिग्री कम है.
 
आईएमडी ने मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई.
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 78 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.