‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच कर्नाटक ने पर्यटकों के बांधों, जलाशयों पर जाने से लगायी रोक

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-05-2025
Amid 'Operation Sindoor', Karnataka bans tourists from visiting dams, reservoirs
Amid 'Operation Sindoor', Karnataka bans tourists from visiting dams, reservoirs

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के कारण पर्यटकों के राज्य के बांधों और जलाशयों पर जाने से रोक लगाई गई है.
 
उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल तकनीकी विशेषज्ञों और इंजीनियर को ही प्रवेश की अनुमति होगी. शिवकुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने सभी बांध अधिकारियों, पुलिस और सुरक्षा कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि वे पर्यटकों को जलाशयों के पास न जाने दें - केवल हमारे तकनीकी विशेषज्ञों और इंजीनियर को ही वहां जाने की अनुमति दी गई है.’
 
उन्होंने बांध कर्मचारियों और जनता से सहयोग करने की अपील करते हुए वर्तमान में स्थिति को देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया. बेंगलुरू के प्रभारी मंत्री शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक की राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. इस बीच, कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (केपीसीएल) ने कहा कि बिजली घरों और जलाशयों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.