सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने, केंद्र के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-05-2025
Congress took out Tiranga Yatra to boost the morale of the armed forces and to show solidarity with the Centre
Congress took out Tiranga Yatra to boost the morale of the armed forces and to show solidarity with the Centre

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने शुक्रवार को भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने तथा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई के साथ एकजुटता दिखाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली. 
 
यहां राजपुर रोड स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय से लेकर घंटाघर तक निकाली गयी तिरंगा यात्रा की अगुवाई करने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि पूरा देश सशस्त्र बलों के पीछे पूरी मजबूती से खड़ा है. यात्रा के दौरान माहरा समेत सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए चल रहे थे। यात्रा का समापन डॉ भीम राव आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ. माहरा ने कहा, ‘‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहले दिन ही ऐलान कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुददे पर अपने सारे मतभेद एकतरफ रख कर मजबूती के साथ केंद्र सरकार और अपने देश की सेना के साथ खड़ी है.’’
 
प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना ने संयम बरतते हुए पहले दिन केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बना कर पहलगाम हमले का बदला लेने की कार्यवाही की. उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने अपनी हवाई सीमा में रहते हुए आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। किंतु पाकिस्तान ने जो दुस्साहस किया, उसका भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.’’
 
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने जितनी बार भी भारत को ललकारा, उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘‘1971 में उसके दो टुकड़े हो गए किंतु वह अब भी बाज नहीं आ रहा है, इसलिए इस बार उसकी करतूतों का खामियाजा उसे पूरी तरह से बर्बाद हो कर चुकाना पड़ेगा.’’ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का हर कार्यकता किसी भी संकट तथा आपाकालीन स्थिति में सरकार, सेना एवं प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार है.