The Prime Minister will attend the Silver Jubilee celebrations of the establishment of the state of Uttarakhand in Dehradun on November 9.
                                
                                    
	आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
	
	
	 
	 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर देहरादून में होने वाले समारोह में भाग लेंगे ।
	 
	अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
	 
	उन्होंने बताया कि वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह की तैयारियां की जा रही हैं ।
	 
	प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के मद्देनजर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
	 
	उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री की उपस्थिति एक अत्यंत गौरव का विषय है जिसे देखते हुए सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर ली जाएं।