पहलगाम आतंकी हमले मामले में NIA सोमवार को दायर करेगी चार्जशीट

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-12-2025
The NIA will file a charge sheet on Monday in the Pahalgam terrorist attack case.
The NIA will file a charge sheet on Monday in the Pahalgam terrorist attack case.

 

नई दिल्ली

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले की चार्जशीट दायर करेगी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी और हमले को पाकिस्तान-स्थित आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। NIA की जांच में तीन पाकिस्तानी आतंकियों की सीधी संलिप्तता सामने आई है। चार्जशीट जम्मू स्थित NIA की विशेष अदालत में पेश की जाएगी।

जून में एजेंसी ने दो स्थानीय व्यक्तियों—परवेज अहमद जोठर और बशीर अहमद जोठर—को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को भोजन, ठिकाना और लॉजिस्टिक सहायता दी थी। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि हमलावर लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी सदस्य थे। 28 जुलाई को सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ में इन तीनों आतंकियों को मार गिराया, जो हमले के बाद डाचीगाम–हरवन वन क्षेत्र में छिपे थे।

पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक हमले किए, जिनमें लश्कर और जैश के नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। NIA अब अदालत में चार्जशीट दाखिल कर पूरे आतंकी नेटवर्क और साजिश को उजागर करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।