नई दिल्ली |
लोकसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को कई अहम विधायी और वित्तीय कार्यों के साथ शुरू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज विनियोग (संख्या 4) विधेयक, 2025 प्रस्तुत करेंगी, जिसके माध्यम से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की संचित निधि से अतिरिक्त धनराशि के व्यय की अनुमति मांगी जाएगी।
आज की बैठक का एजेंडा काफी व्यस्त है। इसमें शामिल हैं—
प्रश्नकाल
सरकारी दस्तावेजों का सदन पटल पर रखा जाना
विभिन्न समितियों की रिपोर्टें
पूरक अनुदान मांगों पर चर्चा
महत्वपूर्ण विधायी कार्य, जिनमें विनियोग विधेयक भी शामिल है
वित्त मंत्री सदन से विधेयक को प्रस्तुत करने और विचारार्थ लेने की अनुमति मांगेंगी। इसके साथ ही इस विधेयक को पारित करवाने का प्रयास भी किया जाएगा।
लोकसभा आज पूर्व सांसदों—
सुभाष आहूजा (6वीं लोकसभा)
प्रो. सलाउद्दीन (8वीं लोकसभा)
बल कृष्ण चौहान (13वीं लोकसभा)
—के निधन पर शोक संदेश पढ़कर कार्यवाही शुरू करेगी।
इसके बाद प्रश्नकाल होगा, जिसमें पूछे गए सवालों के जवाब संबंधित मंत्री देंगे।
सदन में आज जिन मंत्रियों द्वारा आधिकारिक कागजात पेश किए जाएंगे, उनमें शामिल हैं—
गजेन्द्र सिंह शेखावत (संस्कृति मंत्रालय)
जयंत चौधरी (कौशल विकास एवं शिक्षा मंत्रालय)
पंकज चौधरी (वित्त मंत्रालय)
शोभा करंदलाजे (श्रम मंत्रालय)
कीर्ति वर्धन सिंह (पर्यावरण मंत्रालय)
सुरेश गोपी (पर्यटन मंत्रालय)
सुकांत मजूमदार (शिक्षा मंत्रालय)
हर्ष मल्होत्रा (कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय)
केसी वेणुगोपाल और मगोता श्रीनिवासुलु रेड्डी दो महत्वपूर्ण रिपोर्टें प्रस्तुत करेंगे—
अनियमित प्रोत्साहनों और भत्तों के अनुदान पर 34वीं रिपोर्ट
142वीं रिपोर्ट पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा से संबंधित 35वीं रिपोर्ट
कनिमोझी करुणानिधि और मालविका देवी उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण पर स्थायी समिति की अंतिम कार्रवाई विवरणिका पेश करेंगी।
वित्त मंत्रालय की विभिन्न वित्तीय समितियों की सिफारिशों के क्रियान्वयन पर पंकज चौधरी चार बयान देंगे।
पर्यटन मंत्रालय से जुड़े संसदीय समिति की सिफारिशों की स्थिति पर सुरेश गोपी भी बयान देंगे।
दिन के अंत में सदन 2025-26 के प्रथम बैच की पूरक अनुदान मांगों पर चर्चा और मतदान करेगा। 12 दिसंबर को पेश किए गए कटौती प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा।