अमरनाथ के दो आधार शिविरों के लिए 6,400 से अधिक तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था जम्मू से रवाना

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-07-2025
10th batch of over 6,400 pilgrims leaves from Jammu for two Amarnath base camps
10th batch of over 6,400 pilgrims leaves from Jammu for two Amarnath base camps

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दोनों आधार शिविरों के लिए 6,400 से अधिक तीर्थयात्री शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक लगभग 1.30 लाख से अधिक तीर्थयात्री गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.
 
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस कर्मियों के सुरक्षा घेरे में 4,838 पुरुषों, 1,387 महिलाओं, 16 बच्चों और 241 साधुओं सहित 6,482 तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था 268 वाहनों में देर रात तीन बजकर 20 मिनट बजे से तड़के चार बजकर चार मिनट के बीच भगवती नगर शिविर से रवाना हुआ.
 
अधिकारियों ने बताया कि पहला काफिला 107 वाहनों में 2,353 तीर्थयात्रियों को लेकर गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर के छोटे लेकिन अधिक ढलान वाले बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ, वहीं 161 वाहनों का दूसरा काफिला 4,129 तीर्थयात्रियों को लेकर अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहा है.
 
इसके साथ ही दो जुलाई से अब तक कुल 69,270 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं.
 
अब तक चार लाख से ज़्यादा लोग तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं.
 
पिछले साल 5.10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर में हिमलिंगम के दर्शन किए थे.